Skinshine Cream Uses In Hindi - स्किनशाइन क्रीम के फायदे, नुकसान, दुष्प्रभाव, खुराक, और कीमत

0

Skinshine cream uses in hindi
Skinshine cream uses in Hindi

Skinshine Cream Uses In Hindi की मेडिकल जानकारी

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग त्वचा पर रहे काळा धब्बे, पिम्पल से रह गए कला दाग़ हटाने के लिया किया जाता हे और यह क्रीम त्वचा पर काले और बदरंग पैच पड़ जाना के इलाज में उसे होता हे। स्किनशाइन क्रीम स्किंग टैनिंग के इलाज में भी काम आता हे। 

स्किनशाइन क्रीम एक टोपिकल या स्किन के ऊपर लगाई जाने वाली दवाई हे, जिसमे तीन दवाई का मिश्रण रहता हे - मेमेटासोन, ट्रेटिनॉइन और हाइड्रोक्विनोन। स्किन शाइन क्रीम पिग्मेंटेशन की मेटाबोलिक प्रोसेस को ठीक करता हे, जिसके कारन दाग़, धब्बे, या निशान हो जाते हे। यह क्रीम त्वचा के रंग को गोरा बनाने के लिए भी काम आती हे, हालाकी यह अपना स्किन का ही मूल रंग वापिस लती हे ये स्किन को ऊपर से गोरा नहीं बनती।   

मेलस्मा में पुरे चेहरे पर भूर्रे रंग के धब्बे दिकहि देते हे। यह धब्बे आँख, गाल, ढाढी, और माथे पर जायदा दिखाई देते हे। प्रेग्नेंसी के दौरान बॉडी में हॉर्मोन में बदलाव और सूरज की रौशनी की वजह से ये उपस्थिति पैदा होती हे। महिलाओ में ये बीमारी ज्यादा पाई जाती हे। 
Skinshine cream uses in hindi
Skinshine cream

Skinshine Cream 30 gm Price

Manufacturer/Marketer

CADILA PHARMACEUTICALS LTD

Composition

HYDROQUINONE-2%W/W + MOMETASONE-0.1%W/W + TRETINOIN-0.025%W/W

Consume Type

TOPICAL
Buy Now 59% OFF

मरीजों को यह क्रीम लगाने के बाद तुरंत सूरज के धुप में जाने से बच ना चाहिए क्युकी, सूरज की रौशनी से यह स्किनशाइन क्रीम का असर काम हो जाता हे। स्किनशाइन क्रीम का उपयोग लम्बे समय तक न करे, स्किनशाइन क्रीम जब तक अपने डॉक्टर सुझाव दे रहे हे तब तक ही करे क्युकी इसमें स्टेरॉयड भी इस्तेमाल होता हे तो उसके थोड़े साइड इफ़ेक्ट भी हो सकते हे। स्किनशाइन क्रीम के अलटरनेट को जानना चाहते हो तो आप निचे आर्टिकल में देख सकते हो।  

स्किनशाइन क्रीम सिर्फ स्किन की बहरी इस्तेमाल के लिए किया जाता हे इस क्रीम के जेनेरली कोई साइड इफ़ेक्ट देखे नहीं जाते, पर कई लोगोको क्रीम लगाने की जगह पे कुछ सामान्य से रिएक्शन देखे गए हे।  यदि आपको लग रहा हे की साइड इफ़ेक्ट काम नै हो रहे या तो बढ़ रहे हे तो अपने डॉक्टर को संपर्क करैं और साइड इफेक्ट के बारे में बताई।  

इसे भी पढ़े :-

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग खुले घाव , कटे हुई चमड़ी पर ना करे। स्किनशाइन क्रीम का उपयोग करने से पहले क्रीम लगाने की जगह को साफ पानी से ढोले और फिर क्रीम लगाई। इस क्रीम को लगाने के लिए प्रभावित हिस्से पे पतली सी परत लगाए और धीरे धीरे रगड़े जब तक क्रीम गायब नहीं हो जाती। पिग्मेंटेशन को वापिस आने से रोकने के लिए धुप में जाने से बचे और एंटी सनलाइट वाले कपडे का उपयोग करे।  

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग कब किया जाता है? | Skinshine Cream Uses in Hindi

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग निचे दिए गए बीमारी या स्थिति में किया जाता हे:

  • स्किनशाइन क्रीम का इस्तेमाल सामान्य से गंभीर मेलास्मा (त्वचा पर गहरे रंग के धब्बे) (Treatment of Melasma) को ठीक करने के लिए किया जाता हे। 
  • स्किनशाइन क्रीम का इस्तेमाल त्वचा के रंग को हल्का करने के लिए भी किया जाता हे। विशेष रूपसे जब त्वचा पर काळा धब्बे पद गए हो और जब त्वचा बदरंग को गई हो तब किया जाता हे।

स्किनशाइन क्रीम के विपरीत संकेत क्या हो सकते है? | Contraindications of Skinshine Cream Uses in Hindi

स्किनशाइन क्रीम के विपरीत संकेत में सबसे ज्यादा हाइपरसेंसिटिविटी (Hypersensitivity) ही पाई जाती हे।  
  • अगर आपको मोमेटासोन, ट्रेटिनॉइन और हाइड्रोक्विनोन या स्किनशाइन क्रीम के किसी तत्त्व से एलर्जी है।
  • अगर आपको त्वचा की कोई समस्या है जैसे एलर्जी के कारण त्वचा लाल होजाना, चेहरे पर छोटे लाल दाने आजाना (रोसैसिया), या शरीर में कहीं भी कटी और फटी त्वचा है। 
  • अगर आपको त्वचा का कैंसर (स्किन ट्यूमर) है या फिर आपके फेमिली में किसी को पहले था।  
  • अगर आपको त्वचा का वायरल या तो फंगल संक्रमण है या आपको TB है।   
  • अगर आपको लंबे समय तक धूप में रहना या तो काम करना पड़ता है। ( ऐसी स्थिति में आपको सनस्क्रीन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती हे)

स्किन शाइन क्रीम के क्या फायदे हैं? | Benefits Of Skinshine Cream Uses in Hindi

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग मेलास्मा को ठीक करने के लिए किया जाता हे। 

  • स्किनशाइन क्रीम स्किन की झुरिया और रेखाओं को कम करती है। और ये स्किन को उजली और अच्छी करने के लिए काम आती हे। 
  • स्किनशाइन क्रीम ख़राब त्वचा को निकल ने के लिए काम आती हे और यह काळा धब्बे और निशान भी मिटाती है।
  • इस क्रीम में ट्रेटिनॉइन त्वचा को गोरा बनाने के लिए काम आता हे।  यह खुजली और लालपन को भी दूर करती हे। 
Skinshine Cream Uses In Hindi
Skinshine Cream Uses In Hindi

स्किनशाइन क्रीम कैसे काम करती है? | Skinshine Cream Works in Hindi

स्किन शाइन क्रीम तीन दवाओं को जोड़ कर बनाई गई क्रीम है जिसमे हाइड्रोक्विनोन, मोमेटासोन और ट्रेटिनॉइन शामिल है। यह क्रीम मेलस्मा (स्किन के काळा धब्बे) को ठीक करने के लिए काम आती है। हाइड्रोक्विनोन त्वचा को गोरा बनाती है। हाइड्रोक्विनोन त्वचा में रहे मेलेनिन को कम करता हे और त्वचा को गोरी बनता हे। मोमेटासोन एक स्टेरॉयड हे जो केमिकल मेसेंजर (प्रोस्टाग्लैंडिंस) को बनने से रोकता हे और उसकी वजह से स्किन में रेडनेस (स्किन लाल हो जाना), खुजली, और थोड़ी सूजन भी आती है। ट्रेटिनॉइन का काम स्किन को जल्दी से ठीक  करना हे और स्किन रिन्यूअल में भी मदद करता हे, वह एक विटामिन ए का रूप है।  

स्किनशाइन क्रीम के साइड इफेक्ट (नुकसान) | Side Effects Of Skinshine Cream Uses In Hindi

स्किनशाइन क्रीम के कुछ खास साइड इफेक्ट नहीं होते हे और वोह क्रीम के साथ बॉडी एडजस्ट होते ही गायब हो जाते हे। अगर कोई निचे दिए गए साइड इफेक्ट मेसे मेजर नज़र आये तो अपने डॉक्टर की सलाह ले:
  • खुजली 
  • लालपन 
  • जलन 
  • इरिटेशन 
  • त्वचा (स्किन) का पतला होना 
  • क्रीम लगाने की जगह पर त्वचा में जानजानाटी होना 

स्किनशाइन क्रीम की सावधानियां और चेतावनियां | Precautions and Warning of Skinshine Cream Uses in Hindi

  • प्रेग्नेंसी (गर्भावस्था) 
Q. प्रेग्नेंसी (गर्भावस्था) के दौरान स्किनशाइन क्रीम लगा सकते है?
Ans.- नहीं, प्रेग्नेंसी (गर्भावस्था) के दौरान स्किनशाइन क्रीम नहीं लगाना चाहिए क्युकी इसकी वजह से बच्चे में कोई बर्थ डिफेक्ट आ सकते है।  ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह ले।   
  • ब्रेस्ट फीडिंग (स्तनपान करवाने के दौरान)
Q.  ब्रेस्ट फीडिंग के दौरान स्किनशाइन क्रीम लगा सकते है?
Ans.- स्किनशाइन क्रीम के घातक माँ के दूध में आते हे इसकी पूरी जानकारी अवेलेबल नहीं हे तो इसके लिए अपने डॉक्टर को पूछे उसके बाद ही क्रीम का इस्तेमाल करें।  
  • ड्राइविंग (गाड़ी चलाना) 
Q. ड्राइविंग करते समय क्या स्किनशाइन क्रीम लगा सकते  है? 
Ans.- हां, स्किनशाइन क्रीम का उपयोग बाहिर स्किन पर ही किया जाता हे तो इसकी वजह से आपको ड्राइविंग करते समय कोई तकलीफ नहीं होगी। 
  • शराब 
Q. क्या में स्किनशाइन क्रीम के साथ शराब का सेवन कर सकता हु? 
Ans.- हां, स्किनशाइन क्रीम का कोई सीधा मोल नहीं हे तो आप स्किनशाइन क्रीम का उपयोग कर सकते हे।

स्किनशाइन क्रीम के निर्देश | Direction Of Skinshine Cream Uses In Hindi 

  • स्किनशाइन क्रीम का उपयोग केवल बाहरी स्किन के लिए है। 
  • इस क्रीम को अपने डॉक्टर के बताई अनुसार ही लगाए ।  
  • इस क्रीम को किसी घाव वाली स्किन के उप्पर ना लगाई। 
  • स्किनशाइन क्रीम का उपयोग करने से पहले  स्किन को अच्छे से पानी से धोएं और इस्तेमाल के बाद अपने हाथो को भी धोएं।

स्किनशाइन क्रीम के लिए भंडारण और निपटान | Skinshine Cream Storage and Handling

स्किनशाइन क्रीम को रूम के तापमान पर और सुखी जगह पर स्टोर करैं।  इस क्रीम को सीधे धूप और गर्मी में ना रखे। क्रीम को बच्चो और पालतू जानवर से दूर रखें।  एक्सपायरी वाली क्रीम का इस्तेमाल ना करैं।

स्किनशाइन क्रीम का डोज़ | Dosage of Skinshine Cream In Hindi

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग दिन में ज्यादा से ज्यादा दो बार ही करैं। आम तोर पर स्किनशाइन क्रीम को रात मैं ही लगते हे। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह ले। 

ओवरडोज़ - Overdose of Skinshine Cream

स्किनशाइन क्रीम सिर्फ बाहरी उपयोग के लिए है, इसलिए क्रीम का ओवरडोज़ होने की सम्भावनाये काफी काम होती हे। हालांकि, अगर ये क्रीम आप निगल या खा लेते है तो अपने नजदीकी अस्पताल में जल्द ही जाएं। अगर आपने ज्यादा क्रीम को लगा लिया हे तो उसको कपडे या टिश्यू पेपर की मदद से पॉच ले।  इसका उपयोग लम्बे समय तक नहीं कर सकते क्युकी इससे हार्मोनल समस्याएं हो सकती हैं।

अगर में स्किनशाइन क्रीम लगाना भूल जाऊ तो क्या होगा? 

अगर आप स्किनशाइन क्रीम लगाना भूल गए हैं, तो इसे यद् आने पर जल्द से जल्द लगा ले और इसकी भरपाई करने के लिए ज्यादा मात्रा में अगली बार नहीं लगाना चाहिए।  

स्किनशाइन क्रीम के दूसरी दवाओं के साथ इंटरैक्शन | Interaction of Skinshine Cream

दूसरी दवाओं के साथ इंटरैक्शन 

  • स्किनशाइन क्रीम के दूसरी दवाओं के साथ कुछ खास इंटरैक्शन उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस क्रीम में मोमेटासोन, ट्रेटिनॉइन और हाइड्रोक्विनोन है तो इसके साथ जो भी दवा का इंटरैक्शन है वो हो सकता है। 
  • स्किनशाइन क्रीम का उपयोग स्किन के बाहरी रूप पर किया जाता हे तो इस वजह से इसके दूसरी दवाओं के साथ इंटरैक्शन काफी काम हो जाता है। 
  • हालांकि, अगर आप किसी और बीमारी की क्रीम भी इस्तेमाल करते है तो आपको अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही ये क्रीम का उपयोग करना चाहिए। 

स्किनशाइन क्रीम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: | Skinshine Cream FAQs in Hindi

Que: स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) क्या करता है?
Ans: स्किनशाइन क्रीम (Skinshine Cream) एक स्किन-ब्लीचिंग एजेंट है, जो काली और डेड स्किन को निकलता है। यह क्रीम त्वचा के काळा धब्बे और पिम्पल से काली हुई त्वचा को ठीक करने के लिया काम आता है।

Que: स्किनशाइन क्रीम का उपयोग कैसे करना चाहिए?
Ans: स्किनशाइन क्रीम का उपयोग त्वचा के बाहरी हिस्से में पतली सी परत रूप में लगाए और उसे अच्छे से रगड़े जब तक वह दिखना बांध ना हो जाये, इससे क्रीम त्वचा में पूरी तरह से अवशोषित हो जाएगी।

Que: स्किनशाइन क्रीम का उपयोग करते समय कोन कोनसी सावधानिया बरतनी चाहिए?
स्किनशाइन क्रीम आँख, कान, नक्, या किसी भी घाव वाली सतह पर ये क्रीम ना लगाए।

Que: मेलास्मा क्या होता हे?
Ans: मेलास्मा एक स्किन की बीमारी हे जिसमे काळा धब्बे या रंजकता की समस्या होती हे।  इससे त्वचा पर थोड़े भूरे या भूरे धब्बे आ जाते हे।  ये आम तोर पर चहेरे पर होता हे और ज्यादातर गाल, माथा, पलके, होठ, आदि पर होते हैं। 

Que: मेलास्मा  किस कारन से होता हे?
Ans: मेलास्मा का सटीक कारन तो फ़िलहाल ज्ञात नहीं है। ज्यादातर रूप से मेलास्मा गर्भावस्था, बर्थ कंट्रोल पिल्स, हार्मोनल बदलाव, या सूरज के किरणों की वजह से होता हे।  जिसकी फॅमिली मैं हाइपोथायरायडिज्म की हिस्ट्री है उसे यह ज्यादा होने के चान्स है।  

Que: मुहांसो और पिम्पल के लिए स्किनशाइन क्रीम का उपयोग किया जा सकता है?
Ans: नहीं, स्किनशाइन क्रीम मुहांसो और पिम्पल के उप्पर कोई असर नहीं करती है, इसलिए स्किनशाइन क्रीम का उपयोग इसके लिए नहीं करना चाहिए। 

Que: क्या स्किनशाइन क्रीम चहेरे के लिए अछि है?
Ans: हां, अगर आपके चहेरे पर काले धब्बे या मेलस्मा से परेशानी है तो स्किनशाइन क्रीम आपके चहेरे के लिए अछि है।

Que: स्किनशाइन क्रीम या स्किनशाइन साबू कोनसा अच्छा है?
Ans: यह सलाह आपका डॉक्टर ही दे सकता हे, आपको सबसे पहले अपने डॉक्टर से पूछे और उनकी सलाह से स्किनशाइन क्रीम या स्किनशाइन साबू मेसे जो भी अच्छा हो उसका चुनाव करैं। 

Que: स्किनशाइन क्रीम डार्क स्पॉट के लिए इस्तेमाल की जाती है?
Ans: हां, स्किनशाइन क्रीम डार्क स्पॉट को दूर करने में मदद करती है।  

Que: स्किनशाइन क्रीम के दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट्स) क्या है?
Ans: स्किनशाइन क्रीम कुछ सामान्य ही साइड इफेक्ट्स है जैसे त्वचा का लाल पड़ जाना, खुजली आना, त्वचा में संवेदना होना इत्यादि।

Que: स्किनशाइन क्रीम के साइड इफेक्ट को कैसे दूर करें?
Ans: अगर आपको इस क्रीम का साइड इफेक्ट हो रहा हे तो उसे तुरंत बंध करदे। चहेरे पे जलन या अन्य परेशानी हो रही हे तो चहेरे पे कपडा रखे और धुप में जाने से बचे। और साधारण कोल्ड क्रीम का उपयोग करैं। अपने डॉक्टर को तुरंत दिखाई ये।

Que: क्या स्किनशाइन क्रीम पिम्पलस के लिए अछि है?
Ans: नहीं, स्किनशाइन क्रीम पिम्पलस के लिए बिलकुल असर अनहि करती है। इसका उपयोग गंभीर मेलस्मा और त्वचा का रंग ठीक करने के हेतु किया जाता है।

Que: हम कब तक स्किनशाइन क्रीम का उपयोग कर सकते है?
Ans: स्किनशाइन क्रीम का उपयोग जब तक आपके डॉक्टर ने सलाह दी है तब तक करना चाहिए।  इस क्रीम को आम तोर पर आपकी मेडिकल कंडीशन के अनुसार कुछ हफ्तों के लिए किया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लीजिये।

निष्कर्ष | Conclusion

स्किनशाइन क्रीम का उपयोग गंभीर मेलास्मा, काले धब्बे, पिम्पल्स से रह गए काले दाग़ को ठीक करने के लिए किया जाता है। स्किनशाइन क्रीम में मुख्य तोर पर मेमेटासोन, ट्रेटिनॉइन और हाइड्रोक्विनोन ड्रग उपस्थित होता है।  स्किन शाइन क्रीम पिग्मेंटेशन की मेटाबोलिक प्रोसेस को ठीक करता हे। यह क्रीम त्वचा के रंग को गोरा बनाने के लिए भी काम आती हे। स्किनशाइन क्रीम सिर्फ स्किन की बहरी इस्तेमाल के लिए किया जाता हे, इस क्रीम के आमतौर पर कोई साइड इफ़ेक्ट देखे नहीं जाते। स्किनशाइन क्रीम का उपयोग खुले घाव , कटे हुई चमड़ी पर ना करे। ज्यादा जानकारी के लिए अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले।

संदर्भ | References of Skinshine Cream Uses In Hindi 

  • Hydroquinone- Drug Information Portal [Internet]. druginfo.nlm.nih.gov. 2019 [Cited 25 April 2019]. Available from:
  • Mometasone- Drug Information Portal [Internet]. druginfo.nlm.nih.gov. 2019 [Cited 25 April 2019]. Available from:
  • Tretinoin- Drug Information Portal [Internet]. druginfo.nlm.nih.gov. 2019 [Cited 25 April 2019]. Available from:

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(10)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !